मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

मायावती की चिंता
मायावती। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। हाल ही में पत्रकार व एनडीटीवी न्‍यूज चैनल के प्रमोटर प्रणय राय और उनकी पत्‍नी राधिका राय के ठीकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि न्यूज चैनल के दफ्तर व पत्रकारिता जगत के जाने-माने नाम व एनडीटीवी के प्रमोटरों के घरों पर सीबीआई की छापेमारी सरकारी मशीनरी का खुल्लम-खुल्ला घोर दुरुपयोग।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि एनडीटीवी के खिलाफ छापामारी राजनीति से प्रेरित व उस संस्थान को बदनाम करने तथा उसे सरकारी भाषा में सबक सिखाने की फूहड़ कोशिश। बीएसपी इस प्रकार की विद्वेष की कार्रवाई की तीव्र निन्दा करती है।

मायावती ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार चाहती है कि एनडीटीवी भी उसके आगे घुटने टेक दे और इसीलिए बार-बार उसके खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मायावती ने इस बारे में नहीं बताया कि किसने मोदी सरकार के सामने घुटने टेके हैं।

यह भी पढ़े- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

बसपा सुप्रीमो ने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार इस मामले में चाहे लाख सफाई पेश करे परन्तु यह एक वास्तविकता है कि निजी बैंक से सम्बद्ध पुराने मामले को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ जो छापामारी की गई है वह सरासर गलत है। जबकि सरकारी बैंकों से घपला व धोखाधड़ी करने के अनेक मामलों में अपने चहेते लोगों के खिलाफ यह सरकार लगातार लापरवाह व उदासीन बनी हुई है।

बसपा सुप्रीमो बोली कि एनडीटीवी ने जारी अपने बयान में कहा है कि “राजनेता हम पर चाहे जितना भी हमला करें, हम भारत में मीडिया की आजादी की लड़ाई से पीछे हटने वाले नहीं हैं’’, बीएसपी एनडीटीवी के इस संकल्प का भरपूर स्वागत करती है। मायावती ने उन लोगों की भी सराहना की है जिन्‍होंने सीबीआई के इस फैसले के खिलाफ मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया की आजादी पर हुए इस हमले के खिलाफ बीजेपी सरकार के निन्दा की भी सराहना करती है।

यह भी पढ़े- जनता को धोखा देने के लिए बसपा नहीं जारी करती घोषणा पत्र: मायावती