आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। आज दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय स्पेशल सत्र शुरु हुआ। सत्र में यह दावा किया गया कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। जिसको सिद्ध करने के लिए सदन में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। सौरभ अपने साथ एक ईवीएम की डमी लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने पहले सभी उम्मीदवारों को वोट देकर दिखाया और उसके बाद मतों की गणना कर के दिखाया कि ईवीएम टेम्परिंग कैसे होती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे पकड़ना आसान नहीं होता।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने चुनाव आयोग से पूछा EVM कोई ठीक कर सकता है तो खराब भी सकता है
ऐसे की जा सकती है ईवीएम टेम्परिंग
सौरभ ने टेम्परिंग के विषय में डेमों दिखाते हुए कहा कि मशीन के अंदर कुछ सीक्रेट कोड्स होते हैं, जिसको डालकर किसी भी उम्मीदवार को जिताया जा सकता है। उन्होंने सभी पार्टियों के सीक्रेट कोड्स भी बताए, जिसके बारे में दावा किया गया कि इसको मशीन में डालने के बाद बटन चाहे किसी भी उम्मीदवार के सामने वाला दबाया जाए, लेकिन जीतेगा उसी पार्टी का उम्मीदवार जिसकी पार्टी का सीक्रेट कोड ईवीएम में डाला गया है।
यह भी पढ़े- EVM: मोदी और अमित शाह ने सत्ता की भूख में की लोकतंत्र की हत्या: मायावती
आप के विधायक ने बताया कि ईवीएम में कंट्रोल यूनिट के अंदर वोट एकत्रित होते हैं। दूसरी यूनिट को बैलेट यूनिट कहा जाता है। मतदाता जिस पार्टी को वोट डालना चाहते हैं उसके आगे का बटन दबाते हैं। वोटर को लगता है कि हमने जिसको मत डाला है वह उसी उम्मीदवार को गया है, लेकिन ऐसा नहीं होता।
यह भी पढ़ें- EVM: बटन कोई भी दबे वोट बीजेपी को, EC ने मांगी रिपोर्ट
उन्होंने यह भी कहा कि जिस ईवीएम पर पूरे देश का विश्वास है उसमें मेरे जैसा साधारण इंजीनियर भी छेड़छाड़ कर सकता है। इससे यह सिद्ध होता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।
वहीं सदन में अल्का लांबा ने ईवीएम से छेड़छाड़ पर सवाल करते हुए कहा कि अगर ईवीएम पर शक है, तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव पुरानी ईवीएम से हुए। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि दिल्ली में पर्याप्त ईवीएम होते हुए भी राजस्थान से ईवीएम क्यों मंगाई गई।
वहीं अल्का के बोलने के दौरान बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता लगातार बोलते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हे सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने उठाए EVM पर सवाल, कहा AAP के वोट बीजेपी-अकाली को हुए ट्रांसफर
इस दौरान ईवीएम का डेमो देखने के लिए टीएमसी, आरजेडी, जेडीयू, सीपीएम के नेता विधानसभा में मौजूद रहे। इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे। उन्हें ज़रूर सुनिएगा। सत्यमेव जयते।