चुनाव जीतवाने वाले पिता व चाचा की पीठ में छुरा भोंककर अखिलेश ने किया सपा पर कब्‍जा

यूज एंड थ्रो

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा ने शुक्रवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद तीखा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍त डॉ. चन्‍द्रमोहन ने कहा कि जनता का भरोसा खो चुके अखिलेश यादव अब जनता के बीच जाने का साहस ही नहीं जुटा पा रहे हैं, यही वजह है कि वे अब अपना खाली समय सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ भ्रड़ास निकाल कर बिता रहे हैं।

पूर्व सीएम के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से कहा कि दो दिन पहले सपा अध्‍यक्ष ने ‘प्रधानमंत्री मातृवंदन वय योजना’ (पीएमएमवीवाइ) से जुड़ा एक गलत ट्वीट किया था। उनकी जानकारी की पोल नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार ने तथ्यात्मक कमियां उजागर करके सरेआम खोल दी। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि अखिलेश यादव को न तो सरकार की किसी योजना की जानकारी ही है और न ही राजनीति की।

यह भी पढ़ें- मुगलों व अंग्रेजों के आगे कभी नहीं झुका जाट समाज: योगी

बेहद तल्‍ख टिप्‍पणी करते हुए चन्‍द्रमोहन ने आगे कहा कि पीठ में छुरा भोंक कर अपनी राजनीतिक हसरत को परवान चढ़ाना अखिलेश यादव को बखूबी आता है। जिन पिता और चाचा ने उन्हें नाकाबिल होते हुए भी मेहनत करके राजनीति में खड़ा किया, चुनाव जितवाया, सपा अध्‍यक्ष ने उन्हीं की पीठ में छुरा भोंककर सपा पर कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें- हर बूथ पर 50 नए सदस्‍य बनाएगी भाजपा, लोकसभा चुनाव को लेकर तेज की तैयारी

प्रदेश प्रवक्ता इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव की यही ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति का शिकार सपा के सैकडों वरिष्ठ नेता भी हुए हैं, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा था, लेकिन सपा अध्‍यक्ष ने उन्‍हें किनारे करते हुए चापलूसों को अपनी गोद में बिठा लिया है। इसी ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति के चलते ही उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन किया और अब वह कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहते।

यह भी पढ़ें- 2019 की करो तैयारी, पिछड़े वर्ग की जिम्‍मेदारी नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी: केशव मौर्या