महेंद्र पाण्‍डेय का अखिलेश पर पलटवार 50 से अधिक पद कब्‍जाने वालों का सफाई देना हास्यास्पद

भ्रष्‍टाचारियों को सजा
डॉ. महेंद्र पाण्‍डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आजम खां के साथ ही भाई भतीजेवाद के आरोपों का बचाव करने पर शनिवार शाम भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र पाण्‍डेय ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि एक ही परिवार में सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख सहित 50 से अधिक पदों पर कब्जा कर रखने वाले परिवारवाद पर सफाई देते हैं तो हास्यास्पद लगता है।

वहीं पिछली सपा सरकार के दौरान आजम खां द्वारा दलितों की जमीनों को अवैध ढ़ग से जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर कब्जा किया तथा सरकारी संस्थाओं को भ्रष्टाचार का केंद्र और योजनाओं को भ्रष्टाचार का साधन बना दिया था, तब अखिलेश यादव को अपनी बदनामी का डर क्यों नहीं सता रहा था।

यह भी पढ़ें- परिवारवाद के आरोप पर अ‍खिलेश ने योगी से पूछा एलिवेटेड रोड में कौन सी है यादव लेन

सुबह प्रेसवार्ता में दलितों के ऊपर अत्‍याचार बढ़ने के अखिलेश यादव के आरोप पर महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे जनता का शोषण कर रहे थे। सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देकर लोगों का जीना दूभर कर दिया था। तब अखिलेश को जनता की पीड़ा महसूस नहीं हुई? आज जब केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार आम जनता, दलित, गरीब, पिछड़े, महिला, नौजवान का जीवन सुरक्षित व समृद्ध बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर वार कर रही है तो अखिलेश यादव को यह प्रताड़ना लग रही है।

योगी सरकार जांच ही नहीं भ्रष्‍टाचारियों को सजा भी दिलाएगी

सपा के साथ ही बसपा को निशाने पर लेते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा कि सपा व बसपा के 15 सालों के राज में प्रदेश की जनता बिजली, पानी व सडक को तरस गई थी। योगी सरकार आने के बाद प्रदेश के ढांचागत विकास को न केवल शुरू किया गया, बल्कि तेजी लाई गई। योगी सरकार आगरा एक्सप्रेस हाईवे, गाजियाबाद का एलीवेटेड रोड, दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेस हाईवे जैसी परियोजनाओं पर तेजी से काम करके पूरा करके जनता को सौंप रहें हैं।

यह भी पढ़ें- योगी ने शुरू की देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड

महेंद्र पाण्‍डेय ने दावा करते हुए कहा कि परियोजनाओं के जमीन पर उतरने और जनता को इसका लाभ मिलने से अखिलेश यादव परेशान हैं कि इससे उनकी सरकार के निकम्मेपन व भ्रष्टाचार और दिखेगा। सच तो ये है कि जनता अखिलेश के इन कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चाहती है, इसलिए योगी सरकार न केवल जांच कराएगी, बल्कि भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा भी दिलवाएगी।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी का हमला, नेताओं को बताया सर्कस का शेर

डॉ. महेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान ने जिस तरह से जलनिगम और अन्य सरकारी संस्थानों को भ्रष्टाचार के आगे गिरवी रखकर भर्तियों व योजनाओं में गैर कानूनी काम किए थे, वह प्रदेश के प्रतिभासम्पन्न नौजवानों व जनता के साथ धोखाधड़ी थी। अखिलेश शासन के भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश में लाखों नौजवानों रोजगार से वंचित रहे। आजम सहित अखिलेश सरकार में मंत्री रहे अनेक लोगों के हाथ भ्रष्टाचार व सांप्रदायिक भेदभाव जैसे अपराधों से रंगे हुए हैं।