अब योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, जो पिता-चाचा के नहीं हुए वो कर रहे आपको जोड़ने की बात

मुलायम शिवपाल
मंच पर सीएम व उप मुख्यमंत्री को सम्मानित करते नेतागण। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव के अलग मोर्चा बनाने के बाद विरोधियों ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और उनके बिगड़े हुए रिश्‍ते को लेकर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता चन्‍द्रमोहन ने अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल सिंह यादव और पिता मुलायम सिंह की उपेक्षा करने वाला बताया था, वहीं आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस मामले को लेकर अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। योगी ने अप्रत्‍यक्ष रूप से अखिलेश यादव को धोखा देने वाला बताते हुए कहा कि जो अपने पिता व चाचा के नहीं हुए वह आपको जोड़ने की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ

मुख्‍यमंत्री विश्‍वेश्‍वरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित की जा रही सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित निषाद समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अराजकता थी।

सपा सरकार में दंगों की चपेट में था यूपी

प्रदेश दंगों की चपेट में था। मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, लेकिन आज पूरे प्रदेश में सभी त्योहार और पर्व शांतिपूर्वक मनाये जा रहे हैं। किसी का भी साहस नहीं जो कानून-व्यवस्था में खिलवाड़ कर सके। प्रदेश में अब तक एक भी स्थान पर दंगा नही हुआ।

यह भी पढ़ें- भाजपा का अखिलेश से बड़ा सवाल, पिता और चाचा से हो गया खतरा तो विपक्षी दलों से कैसे कर पाएंगे गठबंधन

इस दौरान सीएम ने बैठक में आये प्रतिनिधियों से कहा कि वे मिशन 2019 को ध्यान में रखकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजनापूर्वक जुट जाये।

यूपी में अब नहीं है सपा-बसपा व कांग्रेस का भविष्‍य

बैठक में मौजूद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 15 सालों में सपा-बसपा की सरकारों के चरित्र को आपने देखा है। अब सपा-बसपा व कांग्रेस का यूपी में भविष्य नहीं है।

गरीबों के अधिकारों के लिए पीएम हैं प्रयासरत

प्रधानमंत्री की प्रशांसा करते हुए डिप्‍टी सीएम ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी दलित, अगड़े, पिछड़े सभी वर्गो के लिए काम कर रहें है, देश में भ्रष्टाचार खत्म हो, गरीबों वंचितो को उनका हक मिले, इसके लिए पीएम प्रयासरत हैं। इससे सपा-बसपा और कांग्रेस बेचैन है, इन्हें डर है कि जिस तरह 2014 लोकसभा चुनाव और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में सभी वर्गो ने एक जुट होकर भाजपा का साथ दिया, वहीं इतिहास 2019 के लोकसभा चुनाव में दोहराया जायेगा।

यह भी पढ़ें- योगी ने कसा तंज, महानता थोपने से राहुल गांधी जैसा व्‍यक्ति होता है पैदा

मुलायम शिवपाल
बैठक में कुछ इस अंदाज में भी नजर आएं केशव मौर्या। (फोटो-आरयू)

इसके अलावा बैठक में आये प्रतिनिधियों को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान,  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद राजेश वर्मा, राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप, अध्यक्ष यूपी पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम बाबू राम निषाद, अध्यक्ष यूपी मत्स्य सहकारी संघ लल्लू प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष ललित कला आकदमी सीता राम कश्यप ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- आतंकियों पर लगे मुकदमें वापस लेने की अखिलेश सरकार ने की थी भरपूर कोशिश: महेंद्र पाण्डेय

इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सहप्रभारी ब्रज बहादुर, विधायक विजय कश्यप, जितेन्द्र वर्मा, मुकेश वर्मा, संगीता बिन्द, पूर्व विधायक अक्षय लाल निषाद, मदन लाल बिन्द, कन्हैलाल निषाद, रमेश वर्मा, रामजी लाल कश्यप, विजेन्द्र कश्यप समेत अन्‍य प्रतिनिधि मौजूद रहें।