भाजपा का अखिलेश पर पलटवार, बदले कार्य संस्‍कृति नहीं तो जनता पूरी तरह से फेर देगी झाड़ू

मनोज मिश्र
मनोज मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों में बदइंतजामी के लिए आज अखिलेश सरकार और पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि जनता ने राजनीतिक कूड़ा साफ कर दिया है। अब भी विपक्षियों ने अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव नहीं किया तो जनता उनके मंसूबों पर पूरी तरह से झांडू फेर देगी।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने अखिलेश यादव के भाजपा और गुजरात में कूड़ा होने के संबंध में शुक्रवार को दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में सपा सरकार ने भाजपा के मेयरों को परेशान करने एवं पद से हटाने का षडयंत्र ही रचा। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खां ने नगरीय निकायों को धन उगाही का अड्डा बना दिया था और विकास कार्यो के नाम जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि उसी भ्रष्टाचार की गंगोत्री से आजम खां सहित पूरी सपा सीची जा रही थी। पिछले 15 सालों में नगरीय निकाय के मूलभूत ढांचे की परिकल्पना तक नहीं की गई। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही नगरों को स्वच्छ हरित पेयजल आपूर्ति, विद्युतापूर्ति, फुटपाथ, ट्राफिक सहित समस्त विश्वस्तरीय सुविधाओं का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है जो आगामी दिनों में धरातल पर दिखेगा।

यह भी पढ़ें- …जब हंसी-खुशी एक-दूसरे का हाथ पकड़ें एक ही दिशा में बढ़ने लगे योगी-आजम, देखें तस्‍वीरें

मनोज मिश्र ने कहा कि सपा सुप्रीमो जनता का मर्म समझ नहीं पा रहे है। सपा की गुण्डई, अराजकता, तुष्टिकरण, नौकरियों में धांधली, विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार और सत्ता के दबाव में आसहाय कानून-व्यवस्था के विरोध में भाजपा को प्रचण्ड जनादेश मिला। सपा-बसपा तब भी अपनी नीतियों में बदलाव नहीं कर सकी और जनता ने चंद महीनों बाद ही निकाय चुनाव में फिर एकबार राजनीतिक कचरे को साफ कर दिया।

अखिलेश का शुक्रवार वाला बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- जीते प्रत्‍याशियों से बोले अखिलेश, “भाजपा से कहीं नहीं हुई सफाई, गुजरात में भी था ज्‍यादा कूड़ा”