…जब हंसी-खुशी एक-दूसरे का हाथ पकड़ें एक ही दिशा में बढ़ने लगे योगी-आजम, देखें तस्‍वीरें

योगी-आजम
योगी और आजम के ऐसे अंदाज के बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सपा के ताकतवर नेता आजम खां एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हंसकर बाते करते नजर आ जाए तो ये शायद किसी अजूबे से कम नहीं होगा। आज से पहले शायद ही किसी ने इस बात की कल्‍पना भी की होगी। लेकिन आज जो हुआ उसे देखकर एक बार लोगों को अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं हुआ।

आइये बताते हैं क्‍या था मामला

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का पहला दिन काफी हंगामें के साथ समाप्‍त हुआ। हालांकि इस इस हंगामें से पहले एक यादगार घटना लोगों को उस समय देखने को मिली जब योगी आदित्‍यनाथ और आजम खां विधानसभा में एक दूसरे का न सिर्फ हाथ पकड़े, बल्कि एक ही दिशा में हंसते व बात करते हुए आगे बढ़ते नजर आएं। इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना, आजम खां के बेटे व सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम के अलावा सपा के कई वरिष्‍ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं

योगी-आजम
ये अंदाज देख साथ चल रहे लोग भी नहीं छिपा पाएं अपनी मुस्कान।

बताया जा रहा है कि सुबह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सुरेश खन्‍ना व अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के साथ विधानसभा की लिफ्ट से निकलकर सदनमंडप की ओर बढ़े तभी सपा के आजम खां बेटे व अन्य सदस्यों के साथ उनके सामने पड़ गए।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्‍नी को हक दें

आजम खां ने बड़ी ही गर्मजोशी से बात करते हुए मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया और उनके करीब आ गए। ये मंजर देख पहले तो लोग आश्‍चर्य में पड़ गए, लेकिन दोनों ओर से अच्‍छे माहौल में बातचीत होने लगी तो तमाम नेताओं से लेकर सुरक्षाकर्मियों के चेहरे पर भी मुस्‍कान बिखर गयी।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की सुनामी पर मुख्‍यालय में जश्‍न, वीडियो में देखिए योगी का अंदाज

योगी-आजम
मीडिया फोटोग्राफरों के सामने कुछ यूं था दिग्गजों का अंदाज।

इस घटना के बाद विधानमंडल से लेकर हर जगह एक ही बात की चर्चा होती रही कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्‍या बातचीत हुई। लोग अपने-अपने हिसाब से अटकलें लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें- विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा-कांग्रेस ने किया जोरदार हंगामा

वहीं दोनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल होनी शुरू हो गयी। कुछ लोगों ने इसे शुभ राजनीत का संकेत बताया तो कईयों को यह तस्‍वीरें रास नहीं आयीं।

यह भी पढ़ें- योगी ने साधा विरोधियों पर निशाना, भगवागरण का आरोप लगाने वाले अपने गिरेहबान में झांके