अटल बिहार की जयंती पर मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने जरूरतमंदों को दिया “नेकी की दीवार” का तोहफा

नेकी की दीवार में मौजूद कपड़ें, जूते व चप्पलें।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर जरुरतमंदो की मदद के लिए राजधानी लखनऊ में एक नई शुरूआत की गई है। इस अवसर पर शुक्रवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने “नेकी की दीवार” का उद्घाटन कर गरीबों को तोहफा दिया है। इसमें गरीब अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े व जुते व जरूरत की अन्‍य वस्‍तुऐं ले सकते हैं।

ये नेकी की दीवार आलमबाग के सिंगार नगर स्थित संत निरंकारी आश्रम के पास बनाई गई। इस दौरान मेयर ने अपील कर कहा कि ऐसी दीवार पार्षद हर वार्ड में बनाएं। साथ ही महपौर ने सभी से पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, क्रॉकरी व फर्नीचर सहित गैर जरूरत का सामान देने की अपील भी की है।

मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने कहा कि इस नेकी की दीवार को हम भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर रहे है। यहां से जरूरतमंद और गरीब आकर खुद इन्हें नि:शुल्क ले जाएंगे। बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए रैक बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज नि:शुल्क ले जा सकता है। ये नेकी की दीवार है, लेकिन ये दीवार बांटने के लिए नहीं, बल्कि समाज को जोड़ऩे के लिए खड़ी है। आपके द्वारा दिया गया सामान किसी गरीब की जरूरतों को पूरा कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इस ठंड के मौके पर जरूरत के समान उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- नगर विकास मंत्री व मेयर ने लॉन्‍च किया वन सिटीजन ऐप, अब घर बैठे ही जनता कर सकेगी ये शिकायतें

साथ ही नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। ऐसे लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं।

 

इस दौरान मेयर संयुक्‍ता भाटिया के साथ ही नगर आयुक्त अजय द्विवेदी व अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- नगर निगम की तीसरी वर्षगांठ पर राज्यपाल ने कहा, पार्षद-विधायक व सांसद को अपने क्षेत्र के अस्पतालों में रोगियों से चाहिए मिलना