गांधी और अंबेडकर के बाद मोदी हैं दलितों के सबसे बड़े चिंतक: महेंद्र पांडेय

चिंतक
जनसभा को संबोधित करते महेंद्र पांडेय।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी/चंदौली। मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि दुनिया में एक नेता ऐसा है जो सिर्फ गरीबों और दलितों के बारे में ही सोचता है। वह नेता दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो गांधी और अंबेडकर के बाद दलितों के सबसे बड़े चिंतक हैं।

ये बातें बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे जिले चंदौली के सकलडीहा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कही। प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि मोदी ने प्रयागराज में कुंभ के दौरान सफाईकर्मियों के पैर अपने हाथों से धोकर बता दिया कि व दलितों का बेहद सम्मान करते हैं और दलितों का सम्मान करने वाले मोदी के साथ खड़ा होने पर दलित समाज आगे बढ़ेगा।

मोदी के मन में दिन-रात गरीबों की भलाई की चिंता

पीएम की बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह जब भी मोदी जी से अकेले में मिलते हैं तब उनका पहला सवाल यही होता है कि पांडेय जी गरीबों की भलाई का एजेंडा कितना आगे बढ़ा। दिन-रात मोदी के मन में गरीबों की भलाई की चिंता रहती है।

…लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया

वहीं कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जब मोरार जी देसाई की सरकार गिर रही थी, उस समय हमारी विचारधारा के लोगों ने बाबू जगजीवनराम को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में विपक्ष पर गरजे मोदी, कहा वो ‘बोटी-बोटी करने की धमकी देते हैं हम‘‘बेटी-बेटी के सम्मान की करते हैं बात

इस दौरान महेंद्र पांडेय ने चंदौली की जनता और कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलवाया। साथ ही विशेष तौर पर कार्यकर्ताओं से हर दलित बस्ती में गरीबों की भलाई वाला नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने को कहा।