ग्रेनो बिल्डिंग हादसा: योगी ने अधिकारियों के निलंबन के साथ मुआवजे का किया ऐलान, कमिश्‍नर करेंगे जांच

योगी की कार्रवाई

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में छह मंजिला दो अवैध इमारतों के गिरने और अब तक आठ लोगों की मौत होने के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त कदम उठाया है। सीएम ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी व प्रबंध परियोजना वीपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा विशेष कार्यधिकारी डॉ. विभा चहल को भी हटा दिया गया है। उन्हें प्रशासन ने कृषि उत्पादन शाखा का विशेष सचिव नियुक्‍त किया है। इतना ही नहीं सीएम ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व मजदूर की मौत होने पर उसके घरवालों को यह सहायता अनुमन्य सहायता राशि के अतिरिक्‍त उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- ग्रेनो में दो अवैध इमारत गिरने से आठ की मौत, बिल्‍डर सहित चार गिरफ्तार, जांच के आदेश

दूसरी ओर बुधवार की रात सीएम ने इस पूरे मामले की जांच मेरठ के कमिश्‍नर से कराने का निर्देश भी जारी किया है। वहीं मुख्‍यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें- वीसी साहब! देखिए तो आपके कार्यालय के पास अवैध अपार्टमेंट बनवा रहे इंजीनियर

इस तरह की गंभीर घटनाएं भविष्‍य में न हो इसके लिए भी सीएम ने एक आदेश जारी करते हुए ये भी कहा है कि अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। जिससे कि आगे इस तरह के हादसे न हो।

यह भी पढ़ें- सीधे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जगह एलडीए ने लेसा से कहा न दें कॉमर्शियल कनेक्‍शन