आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। महेंद्र पाण्डेय ने अखिलेश के बयान के जवाब में कहा कि अखिलेश सरकार ने निर्दोष नागरिकों पर 20 हजार मुकदमें दायर करके उनको अपराधी बना दिया था।
भाजपा सरकार ने उन निर्पराध सामान्य नागरिकों के मुकदमें ही वापस लिए हैं और जिसका की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अन्दर उल्लेख किया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हमला आगे कहा कि अखिलेश यादव का चरित्र हम सभी ने देखा है कि कैसे उन्होंने अपने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ करके और वहां का सारा सामान उठाकर ले गए।
महेंद्र पाण्डेय ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने उन दुर्दान्त आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमें वापस लेने की कोशिश की थी, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों की हत्याएं की थी और कचहरी में बम विस्फोट करके राष्ट्रद्रोह का अपराध किया था। ऐसे आतंकवादियों को छोड़ने के लिए अखिलेश यादव ने मुकदमें वापस करने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद की गई जोरदार पैरवी से आतंकवादियों को कोर्ट द्वारा सजा दिलाया जा सका।