सपा-बसपा ने पूर्वांचल के लोगों को हमेशा वोट बैंक के लिए इस्‍तेमाल किया: महेंद्र पाण्‍डेय

वोट बैंक

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव पूर्व पार्टी द्वारा जारी किए संकल्प पत्र में जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए लगातार योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित करने का काम कर रही है।

वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने मीडिया से कहा कि सपा-बसपा के सरकारों ने पूर्वांचल की जनता को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बांटकर झूठे प्रलोभन दिए और उन्हें हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।

जबकि मोदी सरकार बनने के बाद से पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए योजनाओं को बनाया गया, किन्तु राज्य की पूर्ववर्ती सपा सरकार के विकास विरोधी ऐजेण्डे के कारण पूर्वांचल की जनता विकास की धारा से नहीं जुड़ सकी। अब केंद्र व प्रदेश की मोदी-योगी की सरकार पूर्वांचल की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाकर उन्हें तेजी से लागू करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के लिए 12 हजार करोड़ कर्ज लेने के साथ ही इन छह फैसलों पर लगी मुहर

प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने एक बयान में ये भी कहा कि योगी सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के फैसले से पूर्वाचल के विकास के नए द्वार खुलेगें। दूसरे विकसित राज्यों की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूर्वांचल में विकास के लिए नीव का पत्थर साबित होगा। साथ ही 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला पूरे पूर्वांचल के नवनिर्माण की आधारशिला साबित होगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने आज आजमगढ़, वाराणसी व मिर्जापुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी की।

यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण करने शाहजहांपुर मंडी पहुंचे CM, किसानों की शिकायते भी सुनी