जानें LU बवाल के बाद डिप्‍टी सीएम ने कुलपतियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कौन से निर्देश

यूपी के विश्‍वविद्यालय
अधिकारियों और कुलपतियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते डिप्टी सीएम। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सुखी मन शिक्षक, गुणवत्तापरक शिक्षा, नकल विहीन परीक्षा तथा तनावमुक्‍त विद्यार्थी योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ये बातें बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के तमाम कुलपतियों और अधिकारियों से कही। दिनेश शर्मा प्रदेश के विश्‍वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2018-19 की तैयारियों एवं उच्च शिक्षा से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर भी आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा, दौड़ाकर पीटे गए शिक्षक, कुलपति और प्रॉक्टर से भी बदसलूकी, FIR दर्ज, देखें तस्वीरें

डिप्‍टी सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि विश्‍वविद्यालय परिसर में शिक्षा का अनुकूल माहौल बनाये रखें तथा शैक्षिक पंचांग के अनुसार पठन-पाठन की प्रक्रिया को पूरी करते हुए शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा कराया जाए। पिछले दिनों लखनऊ यूनिवर्सिटी की घटना को देखते हुए उप मुख्‍यमंत्री ने आज जिला प्रशासन को विश्‍वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर विश्‍वविद्यालय परिसर में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण बनाये रखने का भी निर्देश दिया।

हर हाल में 16 जुलाई से शुरू हो कक्षाएं

इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रथम बार प्रदेश के 15 से 12 विश्‍वविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षायें 10 जुलाई तक शुरू हो गयी है। उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय जौनपुर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय गोरखपुर तथा जननायक चन्द्रशेखर विश्‍वविद्यालय बलिया में भी हर हाल में 16 जुलाई तक स्नातक की कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- LU बवाल: हाईकोर्ट की DGP और SSP को लताड़, कहा विवि प्रशासन के आगाह करने पर भी सोती रही पुलिस

बैठक के दौरान उन्होंने महाविद्यालयों की सम्बद्धता तथा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिये कहा।

यह भी पढ़ें- लाखों शिक्षकों की नाराजगी पर मंच से बोले डिप्‍टी सीएम, पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती, किसी को नहीं मिलेगा शिकायत का मौका

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल, सचिव उच्च शिक्षा, रमेश मिश्र, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, मधु जोशी समेत सभी विश्‍वविद्यालयों के कुलपति और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।