गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 160 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, रविंद्र जडेजा की पत्‍नी समेत इन्हें दिया टिकट

गुजरात चुनाव भाजपा उम्‍मीदवार

आरयू वेब टीम। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया सीट से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं भाजपा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को सियासी पिच पर उतारने का फैसला लिया है। पार्टी ने उन्हें जामनगर नॉर्थ से अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार से त्रिकम भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है। वहीं, जाम नगर ग्रामीण से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई चुनावी मैदान में होंगे।

यह भी पढ़ें- गुजरात में इसुदान गढ़वी होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

मालूम हो कि गुजरात भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। इनमें नितिन पटेल, विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल शामिल हैं। वहीं, भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे, मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकड़िया और योगेश पटेल ने भी चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें- दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव, आठ दिसंबर को आएगा परिणाम, EC ने की घोषणा

यह भी पढ़ें- दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव, आठ दिसंबर को आएगा परिणाम, EC ने की घोषणा