गुजरात में इसुदान गढ़वी होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

इसुदान गढ़वी
इसुदान गढ़वी।

आरयू वेब टीम। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट अनाउंस कर दिया है। गुजरात में इसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

आप के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर इसुदान गढ़वी के नाम का ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया भी मौजूद रहे। सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमारे पास 16,48,500 के करीब रिसपॉन्स आए। उनमें 73 प्रतिशत लोगों ने इसुदान गढ़वी का नाम लिया।”

पिछले साल जब आदमी पार्टी ने गुजरात में संगठन विस्तार की कवायद शुरू की तो ईसूदान पत्रकारिता को छोड़कर राजनीति में आ गए। ईसूदान गढ़वी ने जून 2021 की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया और कहा कि वे पत्रकारिता छोड़कर जनता के लिए काम करेंगे। इसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकलें शुरू हो गईं। इसूदान गढ़वी ने फेसबुक पर लाइव जाकर कयासों का जवाब दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि वे किसी पार्टी में शामिल होंगे या फिर नहीं। जून महीने में ही जब अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे तो इसूदान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें- AAP का विरोधी पार्टियों पर हमला, उन्होंने सिर्फ किया भ्रष्टाचार

आप से जुड़ने के बाद इसूदान ने कहा कि वह सालों से लोगों के सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन एक पत्रकार की लक्ष्मण रेखा होती है। एक पत्रकार के रूप में आप लोगों के मुद्दों को उठा सकते हैं, लेकिन संविधान के अनुसार, निर्णय लेने की शक्ति निर्वाचित राजनेताओं के पास है। लोगों के कल्याण की शक्ति नेताओं या अधिकारियों के पास है।

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल नंबर जारी कर जनता से पूछा, कौन होगा गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री