चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री, “बिहार को कोई नहीं कह सकता बिमारू-बेबस राज्‍य, तेजी से बढ़ रहा विकास”

बिहार चुनाव
रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सासाराम में रैली को संबोधित करने पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि, जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं भटकने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है, अब बिहार को कोई बिमारू, बेबस राज्य नहीं कह सकता। लालटेन का जमाना गया।

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं। देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं। मंडी और एमएसपी तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है। लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था। जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें- देश के नाम संबो‍धन में प्रधानमंत्री की नसीहत, “भूलना नहीं, लॉकडाउन गया है कोरोना वायरस नहीं”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया। पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

साथ ही ये भी कहा कि हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है। मेरे करीबी मित्र, गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी सांस तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि उसी प्रकार से बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के लिए निरंतर काम किया। वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं, मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इससे पहले सासाराम में बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अगर आपने हम लोगों को काम करने का मौका दिया तो हम लोग हर खेत में सिंचाई पहुंचा देंगे और हर गांव में नई तकनीक के लाभ उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- प. बंगाल के पूजा पंडालों का उद्घाटन कर PM मोदी ने कहा, महिलाएं मां दुर्गा का प्रतीक, हम महिला सशक्तिकरण के लिए कर रहे काम