अब अरुणाचल प्रदेश में आधे घंटे में लगे भूकंप के दो झटके, घरों से निकले लोग

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इन दिनों अलग-अलग क्षेत्र में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने लोगों भयभीत कर रखा है। वहीं अरुणाचल प्रदेश गुरुवार को सुबह से दो बार भूकंप की वजह से धरती कांपी है। अरुणाचल प्रदेश में सुबह 10.30 बजे भूकंप का पहला तेज झटका महसूस हुआ। पश्चिमी सिआंग जिले में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र धरती से दस किमी नीचे था। भूकंप के कारण लोग घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। लोगों में भय का माहौल है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी है कि पश्चिमी सिआंग जिले में ही भूकंप का केंद्र था और ये धरती की सतह से दस किमी नीचे थे, हालांकि इस भूकंप के आधे घंटे के भीतर ही सिआंग जिले में एक बार फिर आए भूकंप से धरती हिली। एक भूकंप से दहशत में आए लोग अभी संभले भी नहीं थे कि आधे घंटे के भीतर दूसरी बार सिआंग जिले में जमीन कांप गई।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में आज दूसरी बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि 10.59 बजे सुबह भूकंप का दूसरा झटका महसूस हुआ। इस भूकंप का केंद्र भी जमीन के दस किमी नीचे स्थित था, हालांकि नुकसान की तुरंत कोई खबर नहीं मिल पाई है। वहीं, प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।

बता दें कि पश्चिमी नेपाल में मंगलवार-बुधवार रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका असर दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई जगहों पर महसूस किया गया। वहीं नेपाल के दोती जिले में लगातार दो बार आए भूकंप में छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- भूकंप से हिली उत्‍तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता