दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में भूंकप

आरयू वेब टीम। बेमौसम आ रही आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं रविवार को दिल्ली में सुबह मौसम ने अचानक करवट ली थी, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश हुई है। इतना ही नहीं तेज आंधी बारिश के बाद भूकंप के झटकों ने दिल्ली एनसीआर को हिला दिया। नेशनल सेन्टर फर सेस्मोलोजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। इस दौरान कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर एक बजकर 45 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सोनिया विहार की तरफ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के पास था। जबकि भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर थी और रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई। लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज फिर लगे भूकंप के झटके, 2.7 मापी गई तीव्रता

इससे पहले पिछले महीने दो बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप महसूस किए गए थे। 13 अप्रैल को महसूस हुआ भूकंप भी कम तीव्रता का था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही बताया जा रहा था।

वहीं 12 अप्रैल शाम करीब छह बजे भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस हुए। लोग घरों से बाहर निकल आए थे, जो लोग बाहर नहीं निकले, वह अपनी बालकनी में आ गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता