बिहार, बंगाल, असम, जम्‍मू-कश्‍मीर समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, दहशत में घरों से निकलकर भागे लोग

आया भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा के बाद बुधवार की सुबह ही देश के कई राज्‍यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आंख खुलते ही भूकंप की कंपन से लोग अपने घरों से निकलकर भाग खड़े हुए।

पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, नगालैंड, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया है। भूकंप के झटकों के बाद दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। असम में भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 10.22 बजे 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके लगे।

यह भी पढ़ें- तूफान की आहट की बीच उत्‍तर भारत में भूकंप के झटके से दहशत

वहीं इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर में आज सुबह करीब सवा पांच बजे लोगों ने भुकंप के तेज झटक के महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। जबकि सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस 3.1 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र झज्जर था।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और बिहार के किशनगंज, मुंगेर, कटिहार, अररिया में करीब 25 से 30 सेकंड तक भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। गनीमत ये रही कि अभी तक कही से कोई बड़ी हानि की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकंप, 226 लोगों की मौत

बता दें कि पूर्व की तरफ इन झटकों को महसूस किया गया है, इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। झटके लगने के तुरंत बाद ही लोग घरों के बाहर निकल गए, इन लोगों के बीच फिलहाल दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा था केंद्र