जम्मू-कश्मीर, पंजाब से लेकर नोएडा तक लगे भूकंप के झटके, चरार शरीफ की मीनार झुकी

भूकंप के झटके
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्से में आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शनिवार को जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब और नोएडा तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। डर के कारण लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह नौ बजकर 49 मिनट पर आया। चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकंड तक धरती हिली। इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के नोएडा भी महसूस किए गए। इसका केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर हिंदूकुश में था।

इससे किसी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप से कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित चरार-ए-शरीफ की मीनार झुकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। बता दें कि यह विख्यात सूफ़ी संत शेख नूरउद्दीन नूरानी की मजार है, जिन्हें नन्द ऋषि भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

प्रशासक वक्फ बोर्ड चरार-ए-शरीफ ने मीडिया को बताया कि पूरे कश्मीर में महसूस किए गए तेज झटके के कारण दरगाह की मीनार पर ताज झुक गया और अपना मूल आकार खो गया। उन्होंने कहा कि दरगाहा को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, फिर भी अंदर और बाहर से हर चीज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के जोरदार झटकों से हिला ताइवान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रहीं 6.2