पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में भूंकप

आरयू वेब टीम। झारखंड और बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किया गया। झारखंड में तीन घंटे के भीतर दो बार झटके आएं। भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गयी। सुबह 10 बजकर 39  मिनट 57 सेकेंड पर आया झटका। 10 बजकर 40 मिनट 05 सेकेंड बजे तक महसूस किया गया।

बताया जाता है कि झारखंड में पहला झटका सुबह 7:49 बजे और दूसरा सुबह 10:39 बजे झारखंड की राजधानी रांची, गिरिडीह, धनबाद, बगोदर और दुमका के अलावा समेत कई जिलों में महसूस किये गए वहीं, बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा समेत कई जिलों में धरती हिलने लगी। डर के मारे लोग अपने घरों से निकल कर खुले में भागे। झटका बहुत हल्का था। किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- तूफान की आहट की बीच उत्‍तर भारत में भूकंप के झटके से दहशत

इससे पहले निकोबार द्वीप समूह में सुबह 7:49 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया भूकंप के झटके कुछ देर तक महसूस किये गये। भूकंप के इन झटकों में अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की जानकारी नहीं मिली है।

ऐसे बरतें भूकंप में सावधानी

जब कभी भूकंप का अंदेशा हो, तो मकान या किसी इमारत से बाहर निकलकर खुली जगह पर जाना चाहिए। अगर गली काफी संकरी हो या आस-पास बहुमंजिला इमारतें हों, तो बाहर निकलने की बजाय घर में ही सुरक्षित ठिकाने पर रहो। कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर, जैसे टेबल को पकड़कर उसके नीचे बैठ जाओ। बड़ी अलमारी या खिड़की वगैरह से दूरी बनाकर रखो। पेड़ और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करें। अगर कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से चिपक कर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी तकिये वगैरह से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जांएं। बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकंप, 226 लोगों की मौत