तेजस्वी का दावा, प्रधानमंत्री जिस तरह कर रहे काम उससे सौ सीट भी पार नहीं कर पाएगी NDA, होनी चाहिए मुद्दे की बात

तेजस्वी यादव

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव में अब मुद्दे की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे तो लगता है कि 400 तो दूर की बात, भाजपा सौ भी पार नहीं कर पाएगी।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “मोदी जी लगातार 400 पार की बात करते हैं, लेकिन वे न नौकरी की बात करते हैं, न रोजगार की बात करते हैं। ना छात्र- नौजवान, किसान और मजदूर की बात करते हैं। ना गांव और गरीब की बात करते हैं।

मोदी जी ना शिक्षा और स्वास्थ्य और ना स्कूल और अस्पताल की बात करते हैं फिर जनता किस बात पर 400 पार कराएगी।”  उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अगर मुद्दे पर बात नहीं करेंगे तो एनडीए 400 क्या सौ भी पार नहीं करेगी. इसलिए, अब मुद्दे की बात होनी चाहिए।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा के नेता अपने आप को भगवान समझते है क्या? उनका राजनीतिक विरोध करना भगवान का विरोध है क्या? भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से ना करें। ईश्वर ऊपर से सब देख रहे है, सबको ऊपर वहीं जाना है, जब भगवान न्याय करेंगे तो सब समझ में आ जाएगा।’

यह भी पढ़ें- धनबाद में बोले प्रधानमंत्री, मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, इसीलिए लग रहा 400 पार का नारा

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की जमुई और नवादा रैली पर भी निशाना साधा था। इस दौरान परिवाद के मुद्दे बीजेपी को घेरते हुए उन्होने कहा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं, प्रधानमंत्री जी ने नवादा की रैली में भ्रष्टाचार का जिक्र नहीं किया। आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे, फिर करेंगे तो हम फिर सवाल पूछेंगे।

यह भी पढ़ें- लालू यादव व तेजस्वी को ED ने भेजा समन, नौकरी के बदले जमीन मामले में होगी पूछताछ