पीएम मोदी ने जाना ममता बनर्जी से चक्रवात ‘बुलबुल’ प्रभावित कोलकता का हाल  

चक्रवात ‘बुलबुल’
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। चक्रवात ‘बुलबुल’ के कोलकाता पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मौजूदा स्थिति जानने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और आपदा की इस घड़ी में राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। चक्रवात ‘बुलबुल’ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्सों में  चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदुरुस्ती की कामना करता हूं।’’

यह भी पढ़ें- खतरनाक स्‍तर पर पहुंचा दिल्ली में प्रदूषण, उड़ानों को किया गया डायवर्ट, पांच नवंबर तक स्कूल बंद

गौरतलब है कि रिपोर्ट के अनुसार, बुलबुल चक्रवात ने 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल को हिट किया था। इसके बाद प्रदेश के निचले इलाकों के तटीय गावों में रहने वाले तकरीबन एक लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस तूफान की वजह से कोलकाता और आस-पास के छह तटवर्ती जिलों में शुक्रवार से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।

तूफान की विभीषिका को देखते हुए राज्य के तटवर्ती इलाकों में स्थित पर्यटन केंद्रों को शुक्रवार शाम तक पर्यटकों से खाली करा लिया गया था। ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को कंट्रोल रूम का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में फैनी तूफान का कहर, पुरी के कई इलाके डूबे, 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं