तूफान की आहट की बीच उत्‍तर भारत में भूकंप के झटके से दहशत

उत्‍तर भारत में भूकंप

आरयू वेब टीम।  

तूफान आने केे लगातार दो दिनों से बनी दहशत के बीच बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अपरान्‍ह करीब सवा चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके लगते ही लोग घरों व अन्‍य भवनों से बाहर भाग खड़े हुए।  भूकंप की तीव्रता 6.9 बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा था केंद्र

वहीं इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदु कुश में था। झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके आते ही लोग दहशत में आ गये और कई जगह लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। ऐसा ही कुछ हाल जम्‍मू-कश्‍मीर का भी रहा है।

 यह भी पढ़ें- रहें तैयार, हिमालय पट्टी में भर रही ऊर्जा, आ सकता है तगड़ा भूकंप

इसके अलावा भूकंप के झटके पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ में भी महसूस हुए। हालांकि अभी तक जानमाल के किसी बड़ें नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं उत्तर भारत में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए राहत एवं बचाव दल पहले से ही अलर्ट हैं।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकंप, 226 लोगों की मौत