राजनाथ सिंह से मिले AMU के VC, बताया तस्‍वीर नहीं इस वजह से है विवाद

एएमयू के वीसी
तारिक मंसूर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में चल रहे विवाद के बीच आज एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्‍वीर के मुद्दे के बाद से हो रहे विवाद पर राजनाथ सिंह से चर्चा की है।

बैठक के बारे में एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कुलपति ने परिसर की स्थिति के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी। भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू छात्र संघ कार्यालय की दीवार पर लगी पाकिस्तान के संस्थापक की तस्‍वीर पर मंसूर को पत्र लिख कर आपत्ति व्यक्त की थी। इस मुद्दे को ले कर वहां हिंसा हुई और परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने पूछा AMU में क्यों सक्रिय नहीं हो रही ‘एनकाउंटर सरकार’

वहीं कुलपति तारिक मंसूर ने आज जिन्ना विवाद पर कहा कि यहां जिन्ना की तस्‍वीर 1938 से लगी हुई है। यही नहीं जिन्ना की तस्‍वीर कई अन्य जगहों मसलन मुंबई हाईकोर्ट और साबरमती आश्रम में भी लगी है। अभी तक तो इनको लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था और ना ही कोई इसे लेकर परेशान था, मुझे लगता है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

कुलपति ने मामले पर रौशनी डालते हुए कहा कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन का जिन्ना की तस्‍वीर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। वे तो उन लोगों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्होंने दो मई को यहां आकर विश्वविद्यालय परिसर की शांति भंग करनी चाही। चीफ सेक्रेटरी से इस संबंध में न्यायिक जांच की मांग की गयी है। एएमयू के वीसी ने यह बयान उन विवादों पर दिया, जिसके कारण पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को यहां का दौरा रद्द करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- AMU विवाद पर बोले सपा सांसद, आजादी में गांधी-नेहरू जितना है जिन्‍ना का योगदान

बताते चले कि एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तसवीर लगी है जिसपर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है और विश्वविद्यालय का माहौल बिगड़ गया है। वहीं कुलपति व छात्रों का कहना है कि विवाद तस्‍वीर नहीं आसमाजिक तत्‍वों को लेकर है।