आरयू वेब टीम।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तस्वीर को लेकर लगातार राजनीतिक दल बयान दे रहे हैं। वहीं इस विवाद पर बोलते हुए गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेहरू, गांधी की तरह जिन्ना का भी योगदान है और जिन्ना के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए प्रवीण निषाद ने कहा कि आज इस देश में जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है। मुस्लिम भाई भी इस देश के निवासी हैं, जितना योगदान हिंदू धर्म के लोगों का इस देश को आजाद करने में है, उतना ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रहा है।
सांप्रदायिक दंगे कराना चाह रही है भाजपा
उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में जितना बड़ा योगदान जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी का था, उससे कम मोहम्मद जिन्ना का नहीं था। सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी जातियों का वर्गीकरण करके सांप्रदायिक दंगे कराना चाह रही है, जिससे उसका फायदा उसे चुनाव में मिले, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
बता दें कि अलीगढ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एएमयू कुलपति को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगे होने पर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद से बढ़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें- जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही लेंगे एक्शन: योगी