बोले आजम खान, हिन्दुस्तान में मिला बापू को सबसे कम सम्मान, Video वायरल

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गांधी जयंती को लेकर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है। अभी दो साल पहले एक ड्रामा करके एक महिला ने महाराष्ट्र में उन्हें शूट किया था। बापू को इस देश में यहां तक अपमानित किया गया है।’ दरअसल गांधी जयंती के मौके पर रामपुर के जौहर विश्‍वविद्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जो भाषण दिया अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

आजम खान ने कहा कि, ‘गांधी जी को सबसे कम सम्मान हिंदुस्तान में मिला है। साउथ अफ्रीका जहां से उन्होंने शुरुआत की है वहां लोग आज भी उनका सम्मान और इज्जत करते हैं। उनके चरखे तक को संभाल कर रखा है और जिस स्टेशन पर उन्हें फेंका गया था वह स्टेशन सील्ड कर दिया गया है। उसे सिर्फ एक यादगार बना दिया गया है।’

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ी आजम खान की मुश्‍किलें 30 ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी, गोल्ड वैल्यूएशन को बुलाए गए सुनार

सपा नेता ने आगे कहा कि दिल्ली के बाद बापू की यादगार समाधी रामपुर में है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर से मिलने 1931 में महात्मा गांधी रामपुर आए और यहीं से उनका यह रिश्ता जुड़ गया। महात्मा गांधी अपने जीवनकाल में दो बार रामपुर आए थे, जिसको आज भी याद किया जाता है। यही नहीं उनके रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खान से भी बेहतर रिश्ते थे।

यह भी पढ़ें- आजम खान ने की सक्षम लोगों से शैक्षणिक संस्थान खोलने की अपील, जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हुए भावुक