जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही लेंगे एक्शन: योगी

ओबीसी को आरक्षण
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा कि जिन्‍ना ने सिर्फ बंटवारा का काम किया है।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा कि भारत में जिन्ना पर जश्‍न मनाने का कोई सवाल ही नहीं है। जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया। वो तो भारत के प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उनकी कोशिश नाकाम हो गई तो उन्‍होंने भारत का बंटवारा कराकर पाकिस्तान की स्थापना करवा दी।

यह भी पढ़ें- विहिप के कार्यक्रम में योगी ने कहा, इतिहास को विकृत करने वालों को बेनकाब करने की है जरूरत

भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। योगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल में पाकिस्तान के जनक जिन्ना की तस्वीर लगने के मामले में कल बड़े बवाल के बाद आज भी वहां पर माहौल अशांत है। जिसे देखते हुए हमने कल एएमयू में हिंसा के पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं,जल्द ही उन्हें इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, वह इस मामले में एक्शन लेंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने फिर दिया विवादित बयान कहा, जय श्रीराम नहीं बोलने वाले बनेंगे इतिहास

बता दें कि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे पत्र में विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई थी।

वही विश्‍व‍िद्यालय के प्रवक्ता शाफे किदवई ने दशकों से लटकी जिन्ना की तस्वीर पर जवाब देते हुए कहा था कि जिन्ना विवि के संस्थापक सदस्य थे और उन्हें छात्रसंघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी, जिसके बाद से विवाद ने बढ़कर‍ हिंसा का रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें- BJP सांसद ने कहा, देश के टुकड़े करने की बात करने वालों को पटक कर मारूंगा