जब एकाएक समाधान दिवस में खुद पहुंचे डिप्‍टी CM, अधिकारियों को गायब देख पारा चढ़ा तो दिए ये निर्देश

डिप्टी सीएम के सामने अपनी समस्या बताता फरियादी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कानपुर। कानपुर के चकेरी थाने में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सूबे के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अधिकारियों की असलियत जांचने खुद ही वहां पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान अपने सामने डिप्‍टी सीएम को पाकर वहां मौजूद फरियादियों ने पुलिस, प्रशासन व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कारस्‍तानी बयान की। जिसपर केशव मौर्या ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए जनता की शिकायत हल करने का निर्देश दिया।

उप मुख्‍यमंत्री ने प्रार्थना पत्र लेकर न्‍याय की आस में समाधान दिवस में पहुंची जनता की तकलीफ सुनने के साथ ही सनिगवां, देहली सुजानपुर में केडीए की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर टीम गठित कर कब्जे खाली कराने को अधिकारियों से कहा। इतना ही नहीं अगर फिर से उस जगह पर कब्‍जा होता है तो क्षेत्रिय थानेदार व संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही।

चिन्हित दस बड़े भू-माफियाओं पर करें कार्रवाई

शिकायतों पर केशव मौर्या ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भू-माफियाओ पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। इसी क्रम में चकेरी में चिन्हित दस बड़े भू-  माफियाओं पर भी डिप्‍टी सीएम ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश आज ही जारी कर दिए।

वहीं फरियादियों को सुनने के बाद उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नगर निगम फेरी नीति अपनाते हुए यह निर्णय ले कि जिन चौराहों से ठेले वालो को हटाया गया है, उनके लिए स्थान चिन्हित करते हुए स्थान दिए जाने की कार्यवाही तेजी से पूरी करे।

साथ ही पुलिस के अधिकारियों से कहा कि जो हिस्ट्रीशीटर लापता हैं, उनका पता लगाते हुए  उनकी गिरफ्तारी कराई जाये। इसके अलावा चकेरी में हुई हत्या का 24 घण्टे में खुलासा किया जाये। अपराधियों में कानून का डर रहे, इसके लिए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

वहीं इस दौरान डिप्‍टी सीएम को पता चला कि समाधान दिवस में केडीए के अधिकारी नहीं आए है तो उनका पारा गर्म हो गया। केशव मौर्या ने कहा कि गायब अधिकारियों से स्‍पष्‍टीकरण मांगा जाए। साथ ही जहां भी समाधान दिवस में अधिकारी नहीं पहुंच रहें, वहां अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जनता की समस्‍या का समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्‍शा नहीं जाना चाहिए।

इस दौरान केशव मौर्या के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मेयर प्रमिला पांडेय समेत भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहे।