मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल

जनता से वादा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

कर्नाटक के रामबर्ग मे आज जनसभा सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जो भी करते हैं नीरव मोदी जैसे लोगों के लिए करते हैं। वे हजारों करोड़ रुपये सबसे अमीर लोगों को देते हैं। साथ ही देश की जनता से किए गए वादे न निभाने का आरोप भी लगाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने देश के लोगों से केवल वादे ही किए, उन्हें निभाया नहीं। उन्‍होंने मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, बेटी बचाओ का वादा किया पर पूरा एक भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने मनरेगा में 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए।

यह भी पढ़ें- धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है BJP, मेघालय में चर्चों को दिया करोड़ों का ऑफर: राहुल

जबकि भाजपा सरकार ने इतनी राशि मात्र टाटा नैनो की फैक्टरी में खर्च कर दी। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि हमारी योजनाएं किसानों, मजदूरों और हाशिए पर खड़े करोड़ों लोगों के लिए हैं, पर भाजपा की योजनाएं कुछ बड़े उद्योगपतियों के लिए ही हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे राहुल का मोदी पर पलटवार, जनता ने आपको देश का अतीत जानने के लिए नहीं बनाया प्रधानमंत्री

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्ध्‍ारमैया की तारीफ की और कहा कि हमारी पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। वहीं भाजपा को एक  निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि आज कल हजारों करोड़ रुपये उनके पास हैं। मार्केटिंग, टेलीविजन, मीडिया उनके पास है, मगर कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने जा रही है क्योंकि हमारे पास गरीब, किसानों और मजदूरों की शक्ति है, जो इन सभी शक्तियों से कहीं बड़ी है।

यह भी पढ़ें- मोदी का स्वागत कर राहुल ने पूछा स्विटजरलैंड से लाएं हैं कालाधन