अब मायावती ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेना चाहती हैं बीजेपी

मायावती की चिंता
मायावती। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां कई राजनीतिक पार्टियां सर्जिकल स्‍ट्राइक का फायदा भाजपा को उठाने नहीं देना चाहती। वही भाजपा नेता अपने बयानों और प्रदेश भर में कई जगह लगे पोस्‍टर, बैनर के माध्‍यम से सर्जिकल स्‍ट्राइक की क्रेडिट कैश कराना चाहते हैं। इसी को देखते हुए अब बसपा सुप्रीमों मयावती ने भाजपा को सर्जिकल स्‍ट्राइक को सेना की क्रेडिट बताते हुए इस पर राजनीत नहीं करने की सलाह दी।

मयावती ने एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी पूरी तरह से सर्जिकल स्‍ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेना चा‍हती हैं, जो सरासर गलत है। इन सबके बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमें सेना के जवानों की प्रशंसा करने के साथ ही उनकी हौसला आफजाई करनी चाहिए न कि इस पर राजनीत। बीजेपी को भी इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

बता दे कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली करने का आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी थी। राहुल के इस बयान पर भाजपा नेता उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सराकार में हुए तमाम घोटालों को गिनाते हुए दलाली जैसे शब्‍द को अपने पार्टी के लिए बचाकर रखने की राहुल को नसीहत दी हैं ।