प्रधानमंत्री मोदी ने की कानपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट की समीक्षा, बैठक के बाद किया गंगा निरीक्षण

नमामि गंगे
प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री साथ में मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन किया और नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी अटल घाट पहुंचे और स्टीमर के जरिए गंगा  सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

आज इससे पहले कानपुर पीएम के पहुंचने पर यहां उनका स्वागत यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी पहुंचे। समीक्षा बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने यहां नमामि गंगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें- योगी ने प्रधानमंत्री की महात्‍वाकांक्षी योजन नमामि गंगे का लिया जायजा, पहली सेल्फी भी ली

बता दें कि पीएम मोदी यहां ‘नमामी गंगे’ परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर मंथन किया गया। बैठक में दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, यूपी के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी ने उनकी समीक्षा की। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे यात्रा का शुभारंभ कर बोले योगी, अविरल और निर्मल होकर रहेगी गंगा

इस दौरान बोट से वह बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा। करीब 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने मां गंगा की गोद में बिताए। गंगा नदी में नाव से प्रदूषण तथा सफाई का जायजा लेने के बाद वापसी के समय पीएम नरेंद्र मोदी गंगा बैराज की सीढि़यों पर फिसल गए, जिसके बाद हड़कंप मचा गया।

यह भी पढ़ें- पटना में बोले मोदी हमारी सरकार ने दिखाई है हिम्‍मत