महागठबंधन से घबराने की जरूरत नहीं, मोदी-योगी सरकार के कामों से बढ़ी है भाजपा की लोकप्रियता: महेंद्र

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’
बैठक को संबोधित करते महेंद्रनाथ पाण्डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने आज कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में विजय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ को विजय मंत्र मानकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी होगी। आजादी के बाद से गांव, गरीब, किसान और नौजवानों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण और देश के चहुमुखी विकास के लिए जितनी योजनाएं मोदी सरकार लेकर आई उतनी पहले कभी नहीं आई। प्रदेश अध्‍यक्ष बुधवार को बलरामपुर/श्रावस्ती और बहराइच व गोण्डा की लोकसभा संचालन समिति की बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए BJP के IT विभाग ने कसी कमर, दिनेश शर्मा ने कहा बनाएं 50 हजार WhatsApp ग्रुप, करें ये तैयारियां

विरोधियों पर हमला बोलते हुए महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में किसानों का जमकर उत्पीड़न हुआ। इनके शासनकाल में कभी भी किसानों की गेहूं, धान सहित अन्य फसलों का क्रय नहीं किया गया, लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने फसल आने से पहले जगह-जगह क्रय केंद्र खोल दिए, ताकि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके।

उन्‍होंने आगे कहा कि आज पूरा विपक्ष अपना अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट होकर महागठबंधन बना रहा है, ताकि सत्ता में आकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थो की पूर्ति कर सके, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को इससे घबराने की जरूरत नहीं है जनता भाजपा के साथ है। भाजपा कार्यकर्ताओं का मतदाताओं और जनता से सीधा संपर्क और संवाद पार्टी को एक बार फिर से अभूतपूर्व जीत दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेंगा।

यह भी पढ़ें- हर बूथ पर 50 नए सदस्‍य बनाएगी भाजपा, लोकसभा चुनाव को लेकर तेज की तैयारी

इस दौरान भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि मोदी-योगी की सरकारों द्वारा किये गये जनकल्याण के कार्यो से समाज के सभी वर्गो में भाजपा की लोकप्रियता बढ़ी हैं। ऐसे में हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं का भी यह दायित्व बनता है कि सदस्यता अभियान के दौरान बूथ स्तर पर समाज के सभी वर्गो और जाति के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर उन्हें संगठन की मुख्यधारा में सक्रिय करने का काम करें।

वोटर लिस्‍ट में नहीं हैं 52 लाख मतदाताओं के नाम: जेपीएस राठौर

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 52 लाख मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिनका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए था परंतु अभी सूची में अंकित नहीं हो पाया है अतः पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ समिति पुनर्गठन, मतदाता सूची पुनरीक्षण, के साथ ही साथ प्रत्येक बूथों पर कम से कम 50 की संख्या में नए सदस्य बनाएं।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी की हत्‍या पर बोले योगी, घटना है एनकाउंटर नहीं, आवश्‍यकता पड़ी तो कराएंगे CBI जांच, पत्‍नी ने की ये मांगें

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद तिवारी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री प्रद्युमन, पार्टी के प्रदेश मंत्री व गोंडा जिला संगठन प्रभारी अनूप गुप्त, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, गोंडा जिला अध्यक्ष पियूष मिश्रा, बलरामपुर जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, बहराइच जिला अध्यक्ष टेकरीवाल, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह समेत दर्जनों भाजपा के नेता मौजूद रहें।