सबका साथ सबका विकास करने वालों ने मजबूर किया मुस्लिम परिवार को हिन्‍दू धर्म ग्रहण करने पर: रालोद

मजबूर किया मुस्लिम परिवार को
रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर। फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। बागपत में एक ही परिवार के 13 सदस्‍यों पर द्वारा हिन्‍दू धर्म अपनाने को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर ने कहा कि प्रदेश के जनपद में मुसलमानों द्वारा हिन्दू धर्म ग्रहण करने का मतलब साफ है कि सबका साथ विकास कहने वाले लोगों ने उनके साथ अन्याय किया है।

यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़की रालोद, फूंका मोदी सरकार का पुतला

प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने आगे कहा कि उस परिवार को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया और उन्‍हें इस बात का एहसास कराया गया कि उनका जीवन सामान्य तौर से तभी संभवव है, जब उनके द्वारा हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया जाय अन्यथा उन्हें सब कुछ छोड़कर जाना पड़ेगा।

वसीम हैदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागपत प्रशासन उन्हें कोई सहयोग नहीं कर रहा था और न ही उनके प्रति हो रहे सामाजिक अन्याय का संज्ञान ले रहा था। पलायन जैसी स्थिति का सामना करना इन लोगों के लिए बहुत जोखिम भरा था, क्योंकि खेत के साथ-साथ मकान और जायदाद छोड़कर जाना और अन्य जगहों पर जाकर पुनः परिवार की रोजी-रोटी का इंतजाम करना नामुमकिन है। यही कारण है कि उन्होंने हिन्दू धर्म स्वीकार करके होने वाली ज्यादीतियों से छुटकारा पा लिया।

यह भी पढ़ें- सिर्फ बड़े औधोगिक घराने और पूंजीपतियों के पक्ष में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां: रालोद

प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय का भी ध्यान रखना सरकार का उतना ही दायित्व है जितना कि अन्य धर्मावलम्बियों का। सरकार में बैठे लोगों को यह सोचना चाहिए कि उनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश है न कि किसी विशेष सम्प्रदाय तक।

यह भी पढ़ें- नौकरी देना तो दूर, योगी सरकार ने बेरोजगारी भत्‍ता भी छीनकर युवाओं के साथ किया अन्‍याय: रालोद