नागरिकता संशोधन बिल लाकर मोदी सरकार ने जनता का ध्‍यान महिला अपराध, मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दों से दिया भटका: त्रिवेदी

महिला अपराध
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता, सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी।(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आज एक ओर नागरिकता संशोधन बिल राज्‍यसभा में पास होने के लिए पेश किया जा रहा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष दल इस मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार व भाजपा पर हमलावर हैं। बुधवार को अपने एक बयान में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लाकर केंद्र सरकार ने देश की जनता में मानसिक उबाल पैदा कर दिया है।

सुरेंद्र नाथ ने हमला जारी रखते हुए कहा कि यह भी उल्लेखनीय है कि आज के समय में पूरा देश महिला से अपराध, मंहगाई, बेरोजगारी व भुखमरी से ग्रस्त है, लेकिन मोदी सरकार आम जनता को राहत देने का कोई भी कदम नहीं उठा रही है, तीन महीने से प्याज और पेट्रोल के दाम लगातार बढ रहे है, फिर भी बढ़ती मंहगाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन हालातों के बीच नागरिकता संशोधन बिल लाकर मोदी सरकार ने जनता का ध्यान उन मुद्दों से भटका दिया है। यदि ध्यान से देखा जाय तो पूरे देश को एक बार फिर से विभाजन की ओर ले जाने का काम भाजपा कर रही है।

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध प्रदर्शन

वहीं उन्‍होंने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने वाले दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इससे संसद में बहरूपिये राजनैतिक दलों का दोहरा चरित्र भी उजागर हो गया है। ऐसे छदमवेष धारी पार्टियां संसद के बाहर मुस्लिम वर्ग के वोट बैंक के लिए दिखावे के रूप में उनके गम में गोते लगाते रहते हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और रहती है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इस बिल के खिलाफ जनता पुरजोर विरोध-प्रदर्शन कर रही है। साथ ही अमेरिका और यूरोप जैसे देशों के अनेक संगठनों ने भी इस बिल का विरोध जताया।

रालोद प्रवक्‍ता ने कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकारों की यह जिम्‍मेदारी होती है क आम जनजीवन में अमन चैन की स्थिति बनी रहें, लेकिन केंद्र सरकार देश का अमन चैन बर्बाद करने का प्रयास कर रही है, जैसा कि पूर्वात्‍तोर के राज्यों में देखने को भी मिल रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास की दिखावटी बात करने वाली भाजपा का असली मुखौटा देश के साथ ही दुनिया भर में चर्चित हो रहा है। यहां यह भी कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि विदेशों में लोकतांत्रिक हिन्दुस्तान की छवि धूमिल करने का कुचक्र केंद्र रच रही है।

यह भी पढ़ें- सरकार के संविधान को नष्ट करने के ‘व्यवस्थित एजेंडे’ के खिलाफ लड़ेगी कांग्रेस: प्रियंका