नामांकन कर रालोद-सपा गठबंधन उम्मीदवार मदन ने किया एक बार फिर खतौली सीट जीतने का दावा

मदन भैया

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रालोद- सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि बाहरी शब्द का प्रयोग विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आज मदन ने दावा करते हुुए कहा कि पूरी ताकत के साथ खतौली का चुनाव लड़ा जाएगा। एकजुटता से ही जीत हासिल होगी। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक अपनी ताकत झोंकनी होगी। रालोद इस सीट पर पहले भी जीत चुका है और एकजुटता के माध्यम से हम एक बार फिर से इस सीट को जीतकर रालोद की झोली में डालने में कामयाब होंगे।

गठबंधन उम्मीदवार ने कहा कि वह खतौली विधान सभा के उपचुनाव में लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करने के लिए आए हैं। वो खतौली विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें हर समाज का समर्थन भी मिल रहा है। हर समाज भाईचारे के साथ उन्हें अपना वोट देगा, क्योंकि वो जीत के बाद काम के साथ सम्मान भी अपने वोटर को देंगे।

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद मदन ने जिला पंचायत सभागार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना चुनावी प्रचार शुरू किया। नामांकन करने के बाद मदन ने कहा कि जो लोग दूसरी पार्टियों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं, उनको खतौली में परिवार के बाहर कोई प्रत्याशी नजर नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- सपा-रालोद मिलकर लड़ेंगे रामपुर-मैनपुरी सीट का उपचुनाव, खतौली में होगा रालोद का प्रत्याशी

गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक दल ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्व विधायक मदन भैया को उम्मीदवार बनाकर पश्चिम यूपी में गुर्जरों को साधने की कोशिश की है। पार्टी को उम्मीद है कि क्षेत्रीय समीकरणों के लिहाज से उसका यह दांव उपचुनाव में जीत दिलाने में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें- डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह को याद कर कहा, हम लोग चलेंगे नेता जी के बताए रास्ते पर