अभियान का शुभारंभ कर बोले अंबुज पटेल, “डिजिटल माध्‍यम से संकल्‍प पत्र के वादों को जनता तक पहुंचाने के साथ भाजपा की नफरती व झूठी बातों को बेनकाब करेगा युवा रालोद”

डिजिटल प्रचार अभियान
मीडिया के सामने अपनी बात रखते अंबुज पटेल साथ में रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर कोई सोशल मीडिया समेत अन्‍य डिजिटल माध्‍यमों को अपना हथियार बना रहा है। शुक्रवार को इसी क्रम में राष्‍ट्रीय लोकदल की यूथ विंग प्रदेश अध्‍यक्ष अंबुज पटेल ने भी डिजिटल प्रचार अभियान की रालोद के प्रदेश मुख्‍यालय में शुरूआत की।

इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में अंबुज पटेल ने कहा युवा लोकदल के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी यूपी की हर विधानसभा में डिजिटल प्रचार के माध्यम से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह द्वारा संकल्प पत्र में किये गये सारे वादे जनता के बीच व खासकर युवाओं के बीच ले जायेंगे। साथ ही इस अभियान के तहत कार्यकर्ता भाजपा की नफरत करने वाली राजनीति व झूठे वादों को भी जनता के बीच तकनीकी के ही माध्‍यम से बेनकाब करेगी, जिससे कि जनता भ्रमित न हो और समाज में खासकर हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ रही खाई को कम किया जा सके।

भाजपा युवाओं में जहर घोलने का काम कर रही

यूथ विंग अध्‍यक्ष ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इसके अलावा विधानसभा की हर सीट पर युवा रालोद अपने डिजिटल अभियान के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा युवाओं पर किये गये अत्याचार व अन्याय को भी उजागर करेगा। भाजपा युवाओं के बीच में धर्म और जाति का जहर घोलने का काम कर रही है तथा हिन्दु-मुस्लिम के बीच की खाई पैदा की है उस खाई को समाप्त करने का काम युवा रालोद करेगा। योगी सरकार ने जिस तरह से पिछड़े व दलित युवाओं की नौकरियों पर डाका डालकर उन्हें छला है उसका भी पर्दाफाश युवा रालोद के कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम से करेगे।

शशिकांत, विपिन, राजाभैया व रामपाल के हाथ में होगी कमान

वहीं डिजिटल प्रचार अभियान में शशिकांत को बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, विपिन को लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर, राजा भैया को बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, सचिन सरोहा को मेरठ, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर व रामपाल सिंह को बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर व अलीगढ़ का प्रभारी नियुक्‍त किया गया है।

आज अभियान की शुरूआत के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्र, प्रदेश महासचिव संतोष यादव, युवा रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता रामबाबू भारती, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रणविजय मौर्य प्रदेश सचिव बीएल प्रेमी, रमावती तिवारी, पीसी पाण्डेय, विनीत सिंह, सुमित सिंह, शषिकांत वर्मा, विपिन द्विवेदी, मोनिका बिष्ठ समेत अन्‍य मौजूद रहें।