महिलाओं पर हो रहे अपराध के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर उठाई ये मांगें

युवा कांग्रेस
सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करती युवा कांग्रेस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महिलाओं के साथ ही रहेे अपराध केे विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष वन्दना सिंह के नेतृत्व में धरना दिया। जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर धरने के दौरान कांग्रेस ने जिलाधिकारी लखनऊ को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

धरने का नेतृत्व कर रहीं वन्दना सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, जब तक इसे रोकने के लिए एक कठोर कानून बनाकर अमल नहीं किया जाएगा तब तक अपराधों पर अंकुश लगाना मुश्किल है। उन्होने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने एवं अपराधो को रोकने के लिए मैं आंदोलन करूंगी, क्‍योंकि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए देश को वर्तमान में एक कठोर कानून की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- मायावती की मोदी सरकार से मांग, महिलाओं से हत्‍या व रेप करने वालों के लिए बनाए सख्‍त कानून

वहीं दिए गए ज्ञापन में बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए बलात्कारी को 90 दिनों में जांच प्रक्रिया पूरी कर उसे मृत्युदण्ड/फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है। साथ ही पूरे देश के सभी जनपदों में ऐसे वादों की सुनवाई के लिए एक स्पेशल कोर्ट और अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए एक हेल्पलाइन को संचालित किए जाने की भी मांग की गई, जिसमें मिस्ड काल पर भी 10 से 15 मिनट के अंदर पीड़िता को सुरक्षा व न्याय हेतु पुलिस सहायता मुहैया करायी जा सके। वहीं ज्ञापन में की गई मांगों को जल्‍द से जल्‍द पूरा न किए जाने पर पर व्यापक जनांदोलन की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव कांड पर बोलीं प्रियंका, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में UP सबसे आगे, 45 की जगह 80 दिन बीते, नहीं हुआ ट्रायल पूरा

इस दौरन दीपिका अरोड़ा, गजाला सिद्दीकी, मनोज तिवारी, नेहा, आस्था तिवारी, उपेन्द्र द्विवेदी, सोम विकल, मनीष चैहान, शहीदा, आलोक सिंह रैकवार, रोहित अवस्थी, अभिजीत, बबलू, अभिषेक तिवारी, मनु खुराना, श्री राम यादव, संदीप पोद्दार, अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफलता का लगाया आरोप