आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या व महिलाओं के साथ हुई अन्य निर्मम घटनाओं को लेकर जहां एक ओर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर मंगलवार को यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी मोदी सरकार के सामने अपनी मांग रखी है।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली बसपा सुप्रीमो ने आज महिलाओं से रेप व उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कानून बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर भी साधा निशाना
मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा है कि, वर्तमान में जब संसद का सत्र जारी है, केंद्र को चाहिए कि वह खासकर महिलाओं के रेप व मर्डर मामले में देश की चिंताओं के मद्देनजर तत्काल ऐसा सख्त कानून बनाए जो निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निर्धारित न्यूनतम समय के भीतर मामले का निपटारा करके दोषियों को फांसी की सजा दे।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, ऐसा करने वालों की करनी चाहिए सार्वजनिक लिंचिंग
वर्तमान में जब संसद का सत्र जारी है केन्द्र को चाहिए कि वह खासकर महिलाओं के रेप व मर्डर मामले में देश की चिन्ताओं के मद्देनजर तत्काल ऐसा सख्त कानून बनाए जो निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निर्धारित न्यूनतम समय के भीतर मामले का निपटारा करके दोषियों को फांसी की सज़ा दे।
— Mayawati (@Mayawati) December 3, 2019