आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हुई निर्मम हत्या को लेकर सोमवार को राजधानी लखनऊ में भी जमकर प्रदर्शन किया गया। आज शाम कांग्रेस ने हैदरबाद में हुए इस जधन्य कांड के अलावा महिलाओं से बच्चियों से जुड़ी अन्य निर्मम घटनाओं के विरोध में हजरतगंज इलाके में कैंडल मार्च निकालते हुए भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में परिवर्तन चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च परिवर्तन चौक से शुरू होकर हलवासिया मार्केट, हजरतगंज मार्केट, हजरतगंज चौराहा होते हुए जीपीओ पार्क पहुंचा।
इस मौके पर जीपीओ पर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजय कुमार लल्लू ने संबोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद में जिस प्रकार महिला चिकित्सक की नृशंस हत्या की गयी है उससे पूरा देश स्तब्ध है। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की व प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आज यूपी समेत देशभर में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है।
यह भी पढ़ें- गोडसे को देशभक्त बताने पर लखनऊ में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर उठाई प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा से बर्खास्तगी की मांग
यूपी में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां भी कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। मैनपुरी की घटना, शाहजहांपुर की घटना, संभल की घटना, बदायूं आदि की घटनाएं इस बात की तस्दीक करती हैं कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है और प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित हैं।
खोखला साबित हुआ ‘बेटी बचाओ’ का नारा
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का ‘बेटी बचाओ’ का नारा खोखला साबित हुआ है। जिस प्रकार मैनपुरी की घटना हुई है, उसमें योगी सरकार को बिना देर के सख्त कार्रवाई करते हुए महिलाओं के प्रति लगातार हो रहे इन जघन्य घटनाओं केा रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, ऐसा करने वालों की करनी चाहिए सार्वजनिक लिंचिंग
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, वीरेंद्र मदान, अनूप गुप्ता, शमीना शफीक, ममता चैधरी, गंगा सिंह, सम्पूर्णानन्द, रमेश मिश्रा, रेहान खालिद, अशोक सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, गौरव चौधरी, डॉ. उमाशंकर पाण्डेय, मुकेश सिंह चौहान, डॉ. अनूप पटेल, अनीस अंसारी, प्रदीप सिंह, सिद्धि श्री, बृजेंद्र कुमार सिंह, प्रियंका गुप्ता, अयाज खान अच्छू, मनोज तिवारी व वंदना सिंह के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।