हैदराबाद गैंगरेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, ऐसा करने वालों की करनी चाहिए सार्वजनिक लिंचिंग

हैदराबाद गैंगरेप
संसद में बोलती जया बच्चन।

आरयू वेब टीम। हैदराबाद गैंगरेप का मामला सोमवार को संसद में भी गूंजा। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस घटना की हर दल के सांसदों ने कड़ी निंदा की। इस दौरान समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए।

राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के बयान के लिए AIIMS में लगी अदालत, विधायक कुलदीप सेंगर को भी लाया गया

जया बच्चन ने आगे कहा कि “ऐसे मामलों पर मैं पता नहीं कितनी बार बोल चुकी हूं, सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए। एक दिन पहले ही हैदाराबाद में उसी तरह हादसा हुआ था। कुछ देशों में जनता दोषियों को सजा देती है। दोषियों को अब जनता ही सबक सिखाए। उन्होंने कहा कि दोषियों की सार्वजनकि लिंचिंग होनी चाहिए।”

ये है मामला

बताते चलें कि, 28 नवंबर को हैदराबाद के शादनगर में 26 साल की महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने 29 नवंबर को वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद घटना की हैरान करने वाली कहानी सबके सामने आई थी। इन आरोपियों ने टोल प्लाजा पर खड़ी पीड़िता की स्कूटी के टायर की हवा निकाल दी थी।

जब डॉक्टर स्कूटी के पास पहुंची तो शराब के नशे में धुत्त ये आरोपी उसके पास सहायता करने के बहाने पहुंचे। बाद में इन्होंने डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने मृत डॉक्टर के शरीर को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने तीन दोषियों की बरकरार रखी फांसी