जया बच्चन के समर्थन में आईं BJP सांसद हेमा मालिनी, इस तरह मजाक उड़ाएंगे, तो मैं नहीं कर सकती बर्दाश्त

ड्रग्स एंगल

आरयू वेब टीम। सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए ड्रग्स एंगल के बाद से बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन पर भी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। यहां तक कि सदन में इसपर जोरदार बहस देखने को मिली। राज्यसभा में जया बच्चन के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी समर्थन किया है। हेमा मालिनी ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता।

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा, ‘मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है।’ ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं। साथ ही मीडिया को दिए अपने बयान में हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि बॉलीवुड एक खूबसूरत जगह, एक रचनात्मक दुनिया, एक कला और संस्कृति उद्योग है। मुझे बहुत दुख होता है जब मुझे सुनने को मिलता है कि लोग इसके बारे में गलत बोलते हैं। जैसे ड्रग्स आरोप। ये कहां नहीं होता? लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है। बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा।

भाजपा सांसद ने कहा कि, ‘कई महान कलाकार हुए हैं। सिनेमा के सितारे इंसानी शरीर में भगवान का अवतार हैं। लोग आश्चर्य करते थे कि वे कलाकार थे या भगवान। राज कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र (हेमा मालिनी के पति), अमित-जी (अमिताभ बच्चन) – ये बॉलीवुड के उदाहरण हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को भारत में हर चीज का पर्याय बना दिया। बॉलीवुड भारत है। जब वे हमारे उद्योग का इस तरह मजाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।’

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि ऐसे कुछ मामले भी सामने आए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरी इंडस्ट्री ही खराब है। नेपोटिज्म पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘अगर किसी का बेटा या बेटी इंड्रस्ट्री में आती हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वे सुपरस्टार बन गए। प्रतिभा और किस्मत जरूरी होती है।’

यह भी पढ़ें- रवि किशन के बयान पर जया बच्‍चन ने संसद में कहा, जिस थाली में खाते हैं उसी में करते हैं छेद

हेमा मालिनी से पहले सोनम कपूर, अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू जैसे सेलेब्स भी जया का सपोर्ट कर चुके हैं। बॉलीवुड का एक तबका उनके बयान का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है। उनकी नजरों में इंडस्ट्री के लिए इस अंदाज में खड़ा होना काबिले तारीफ है।

मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के आरोपों को को लेकर सदन में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सपा सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने एक्टर-राजनेता रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा, जिसमें गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। जिसपर रवि किशन पर पलटवार करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि “सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है।”  साथ ही कहा कि उन्होंने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया, इस बयान ने काफी बवाल कर दिया है।

यह भी पढ़ें- ड्रग्‍स मामले में रिया चक्रवती को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज