राज्यसभा चुनाव: जया बच्चन-आलोक रंजन सहित सपा के तीनों उम्मीदवार ने किया नामांकन

सपा के राज्‍यसभा उम्‍मीदवार
नामांकन दाखिल करते सपा के उम्‍मीदवार साथ में अखिलेश यादव व अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, सपा महासचिव रामजी लाल सुमन और अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद सपा के उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। तीनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष दाखिल किया।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। राजेंद्र चौधरी के मुताबिक जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और पूर्व आइएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के पास इतना संख्या बल है कि वह अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर निशाना, पूरे कार्यकाल दिया किसान को सिर्फ धोखा, अब कर रही आवाज कुचलने की कोशिश

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की उत्तर प्रदेश से दस सीटें खाली हुई हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर सात सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी। विधानसभा में सपा के 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन इंडिया में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं।

राज्यसभा में एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 प्रथम वरीयता के मतों की जरूरत होगी। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी की दस राज्‍यसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग, EC ने किया चुनाव की तारीख की घोषणा