पुण्‍यतिथि पर याद कर, अखिलेश ने संत गाडगे को बताया कर्मयोगी, आजम खान को लेकर भी कहीं ये बातें

संत गाडगे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को सपा मुख्यालय में संत गाडगे की 64वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश ने संत गाडगे को कर्मयोगी बताते हुए उनके समाज सुधार आंदोलन से प्रेरणा लेने को कहा।

अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत गाडगे ने अंधविश्‍वास और कुरीतियों के विरोध के साथ शिक्षा, स्वच्छता और लोक शिक्षण की दिशा में उनके योगदान के अनुकरण पर भी चलना चाहिए।

संत के योग्‍दान पर प्रकाश डालते हुए सपा अध्‍यक्ष ने काह कि संत गाडगे ने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने लोगों से भीख मांगकर बनाया, लेकिन अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी व बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए आजम, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

अखिलेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए इस मौके पर कहा कि  निर्दोषों को फंसाना भाजपा का एजेंडा है। बीजेपी के मुख्यमंत्री को विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करके खासतौर पर खुशी मिलती है।

वहीं आज अखिलेश ने सपा सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री रहे आजम खान का जिक्र करते हुए भी कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है, लेकिन उन्‍हें न्यायालय पर भरोसा है।

यह भी पढ़ें- आजम के जेल जाने पर घिरे अखिलेश, कांग्रेस ने बताया मुसलमानों के साथ सपा का धोखा

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि आजम खान ने रामपुर में जौहर अली विश्‍वविद्यालय की स्थापना की। गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा तक दिलाने की व्यवस्था की। जनपद में तमाम विकास कार्य किये। यहां तक कि कुम्भ मेला की सुचारू व्यवस्था के लिए विदेशियों और साधु-संतो ने भी उनकी प्रशंसा की। आजम साहब सामाजिक सद्भाव के पैरोकार रहे है। सरकार जानबूझकर बदले की भावना से न केवल आजम खान उनकी पत्‍नी और बेटा के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगाए जा रही है। जेल में उन्हें यातना दी जा रही है। समाजवादी पार्टी उनके पक्ष में निरंतर आवाज उठाती रही है।

काफी समय बाद आज आजम खान को लेकर दिए गए अखिलेश के इस बयान को कांग्रेस व अन्‍य लोगों द्वारा आजम खान की अखिलेश व सपा द्वारा उपेक्षा किए जाने के आरोपों का जवाब माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्‍म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई

यहां बताते चलें कि सपा के संस्‍थापक सदस्‍यों में शुमार आजम खान न सिर्फ रामपुर के लोकप्रिय सांसद हैं, बल्कि उनकी पत्‍नी व बेटा भी विधानसभा चुनाव जीत चुका है। लंबे समय से आजम पत्‍नी व बेटे के साथ जेल में है, ऐसे में कांग्रेस व अन्‍य आए दिन अखिलेश यादव व सपा पर आजम खान की अनदेखी का आरोप लगाते रहते है।

यह भी पढ़ें- DM-SP ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सीतापुर जेल में की छापेमारी, खंगाली गई आजम खान की भी बैरक

कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल, कमलेश्‍वर दिवाकर, सुनील दिवाकर, भूपेंद्र दिवाकर, प्रवीन दिवाकर, रामकरन निर्मल, राजन कन्नौजिया, जयराम कन्नौजिया, अमन चौधरी व सत्यवीर सिंह दिवाकर ने भी संत गाडगे को पुष्पांजलि अर्पित की।