अखिलेश का बड़ा आरोप, “भाजपा राम मंदिर बनाना नहीं, बल्कि लेना चाहती है उसके नाम पर वोट”

पंडित सिंह की प्रतिमा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोंडा। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गोंडा में सपा के दिग्गज नेता रहे विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान अखिलेश जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। सपा सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए राम मंदिर को लेकर कहा कि भाजपा मंदिर बनाना नहीं, बल्कि उसके नाम पर वोट लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री पंडित सिंह भी हारे कोरोना से जिंदगी की जंग, लखनऊ के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

सपा मुखिया ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अगर भगवान श्रीराम का मंदिर बनाना चाहते तो एक वर्ष में बन जाता। भाजपा मंदिर बनाना नहीं बल्कि, उसके नाम पर वोट लेना चाहती है। समाजवादियों ने सिर्फ छह माह में ही भगवान परशुराम का मंदिर बना दिया। साथ ही कहा कि प्रदेश मे किसानों की लगातार उपेक्षा हो रही है। सरकार किसानों को खाद, बीज और दवा उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार ने शहर से लेकर गांव तक घटाए बिजली के दाम

वहीं, बिजली के दामों को लेकर कहा कि सरकार घबराकर बिजली दरें कम कर रही है। गन्न किसानों के बकाया का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि कोरोना को लेकर हमें सुरक्षित रहना होगा, क्योंकि सरकार ने कोरोना के दौर में लोगों की मदद नहीं की थी। सभी को अनाथ छोड़ दिया था। साथ ही कि दवाई, ऑक्सीजन की वजह से कई लोगों की जान चली गई। सरकार ने जितने विज्ञापन दिए हैं, सभी झूठे हैं। सरकार इतना घबरा गई है कि लाल टोपी पहन कर विज्ञापन दे रही है।

यह भी पढ़ें- “सपा का झंडा लगाओ” अभियान के समापन पर अखिलेश ने कहा, अपनी राजनीतिक संकीर्णता के कारण कुंठित हो गयी भाजपा

अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा समाजवादियों की नकल करती है। सपा ने एक रथ निकला तो भाजपा ने छह रथ निकाल दिए, लेकिन उनके छह रथों पर हमारा एक रथ भारी है। भाजपा की ठोको सरकार को जनता चुनाव में समाजवादी को वोट ठोंककर जवाब देगी। कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता को समझाने में समाजवादी पार्टी नाकामयाब रही थी। इस बार सपा को जनता पूर्ण समर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक और बसपा के पूर्व सांसद समेत दर्जनों नेता व पूर्व MLC को अखिलेश ने किया सपा में शामिल