योगी की सेल्‍फी पर अखिलेश का तंज, शुक्र है तस्वीर उनकी, काम किसी और का

भारत सरकार का टीका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर सपा सरकार में किए गए काम को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में जो कार्य कराए गए, उसका श्रेय उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में सीएम योगी की सेल्‍फी पर तंज कसते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो। साथ ही अखिलेश सीएम योगी का एक फोटो भी टैग किया जिसमें लिखा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बना लाहचुरा बांध के समक्ष मुख्यमंत्री सेल्फी ले रहे हैं। इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था।

यह भी पढ़ें- सपा सरकार के कामों को अपना बताना ही योगी सरकार की उपलब्धि: राजेंद्र चौधरी

बता दें कि बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची और फोटो को ट्वीट कर कहा कि सुंदर परिवेश, सुशासन और सम्मान ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की यही है पहचान, आइए, उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में हम सभी साथ चलें…

यह भी पढ़ें- अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के रहते उत्तर प्रदेश कभी नहीं बन पाएगा ‘उत्तम प्रदेश‘