चुनाव आयोग  की घोषणा, 12 दिसंबर को UP में राज्यसभा की सीट पर होगा चुनाव

चुनाव आयोग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी से राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 12 दिसंबर को शाम चार बजे तक मतदान होगा।

ये सीट समाजवादी पार्टी की सदस्य और सांसद आजम खान की पत्‍नी तंजीन फातमा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। तजीन फातमा हाल में हुए यूपी विधानसभा उपचुनपाव में रामपुर से विधायक बनी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी।

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने आठ व सपा ने जीती तीन सीट, जानें किस मिले कितने वोट

वहीं दो दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। इसके अगले दिन यानी तीन दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और पांच दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को मतदान होगा, जो सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। 12 दिसंबर को ही शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और परिणाम का ऐलान होगा।

यह भी पढ़ें- रामपुर दौरा रद्द होने पर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, 2022 का विधानसभा चुनाव भी सपा के अकेले लड़ने का किया ऐलान

यहां बताते चलें कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आजम खान की पत्‍नी और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तंजीन फातिमा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को 7578 वोटों से हराया है। इस सीट पर उपचुनाव में कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

यह भी पढ़ें- मोदी की आंधी बेअसर कर रामपुर में जीते आजम की विरोधियों को चुनौती साबित कर दें तो आठवें दिन छोड़ दूंगा सीट