मायावती और अखिलेश पहली बार साथ करेंगे प्रेसवार्ता, गठबंधन के ऐलान की पूरी संभावना

मायावती अखिलेश

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर जिस बड़े ऐलान का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वो कल हो सकता है। शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पहली बार यूूूूपी में मीडिया के सामने एक साथ आएंगे। सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी और बसपा के महासचिव सतीश चन्‍द्र मिश्रा की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार कल दोनों पार्टियों के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष गोमतीनगर स्थित होटल ताज मे दोपहर 12 बजे मीडिया से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- खनन घोटाला: अखिलेश के समर्थन में खुलकर उतरीं मायावती, कहा घबराने की जरूरत नहीं, ये BJP का पुराना हथकंडा

समझा जा रहा है कि सूबे की सियासत को लेकर इस बड़ी प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन के ऐलान की पूरी संभावना है। कहा ये भी जा रहा है कि ये प्रेसवार्ता गठबंधन के ऐलान के लिए ही बुलाई गयी है। हालांकि अभी दोनों ही पार्टियों के वरिष्‍ठ नेता आधिकारिक रूप से इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने बताया सपा-बसपा गठबंधन से सीबीआइ की छापेमारी का लिंक, कहा पूछताछ के लिए हम हैं तैयार

वहीं इस प्रेसवार्ता में मायावती और अखिलेश एक साथ भाजपा पर हमला बोलेंगे। जबकि गठबंधन में शामिल करने के लिए कुछ छोटे दलों के नामों का ऐलान भी हो सकता है। साथ ही सीटों के बंटवारे की संख्‍या की घोषणा भी सपा व बसपा की ओर से कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें

बताते चलें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने नई दिल्‍ली में मायावती से मुलाकात की थी। करीब डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात के बाद समझा जा रहा था कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारें को लेकर सहमति बन गयी है। इसी के बाद से गठबंधन के ऐलान की बात जान के लिए हर कोई बेचैन है। दूसरी ओर अब तक के समीकरणों को देखते हुए समझा जा रहा है कि कांग्रेस ने सपा-बसपा से अलग रहकर ही लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने में अपनी भलाई समझी है।

यह भी पढ़ें- घोषणा पत्र के बाद, जाने अब राहुल-अखिलेश ने एक साथ किए कौन से दस वादे