आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। खनन घोटाले को लेकर शनिवार को सीबीआइ टीम द्वारा आइएएस अफसर बी चन्द्रकला समेत 11 लोगों पर की गयी कार्रवाई को अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन से जोड़ा है। रविवार को सपा मुख्यालय पर बुलाई गई एक प्रेसवार्ता में अखिलेश ने इस कार्रवाई को राजनीत से प्रेरित बताते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सीबीआइ की पूछताछ के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा है कि हमें एक बार फिर सीबीआइ से मिलने का मौका मिलेगा। एक बार कांग्रेस के समय में भी ऐसा हुआ था। अब भाजपा के समय में हो रहा है। हम तो पहले से ही सीबीआइ क्लब में हैं। अगर किसी मामले में सीबीआइ कुछ पूछेगी तो हम जवाब दे देंगे, लेकिन भाजपा को देश की जनता जवाब देगी। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन रोकने के लिए मोदी सरकार सीबीआइ का सहारा ले रही है।
आने वाले समय में भाजपा को भी करना पड़ेगा सामना
साथ ही अखिलेश ने भाजपा को इशारों ही इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी जो संस्कृति छोड़कर जा रही है, आने वाले समय में उसे भी उसका सामना करना पड़ेगा। भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है, उसके पास जो भी है, वह चुनाव में उसका प्रयोग करेगी, फिर चाहे सीबीआइ हो या पैसा, लेकिन भाजपा ये भी समझ ले कि वोट जनता डालती है, सीबीआइ नहीं।
यह भी पढ़ें- मायावती के बाद बोले अखिलेश, देश को बचाने के लिए पीछे हटकर भी करेंगे गठबंधन, RSS को माना दुश्मन नंबर वन
लोकसभा चुनाव की बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि चुनाव को 100 दिन और बचे होंगे, लोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सीबीआइ की निष्पक्षता के मीडिया के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि सीबीआइ की निष्पक्षता पर हम नहीं, आप लोग आकलन कीजिए।
…भाजपा को चोर-चोर बोलें
अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा ने राजनीति में शिष्टाचार खत्म कर दिया है। बीजेपी चाहती है जिस तरह से कांग्रेस उसे चोर बोल रही है, हम लोग भी उसी तरह से भाजपा को चोर-चोर बोलें, लेकिन हम समाजवादी लोग अपना शिष्टाचार नहीं छोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम
भाजपा ने राजनीति में जो सिखाया…
बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। मीडिया को जल्दी ही बुलाकर जानकारी दी जाएगी। कुछ भी होगा तो आपके सामने जरूर आएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने राजनीति में जो सिखाया अब दूसरे दल भी वही कर रहे हैं। बीजेपी ने देश भर में ना जाने कितने दलों के साथ गठबंधन किया है। अब सपा, बसपा भी अपना गणित ठीक कर रहे हैं।