सहायक शिक्षक भर्ती: शिक्षामित्र व उसकी जगह परीक्षा दे रहे सॉल्‍वर सहित चार गिरफ्तार, एक लाख रुपए दिए थे एडवांस

शिक्षामित्र सॉल्वर
गैंग का सरगना नागेंद्र सिंह व सॉल्वर मनोहर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/प्रयागराज। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के साथ ही प्रयागराज में भी बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज के दो अलग-अलग सेंटरों पर छापा मारकर दूसरेे की जगह परीक्षा दे रहे दो सॉल्‍वर व गैंग के सरगना के साथ ही एक शिक्षामित्र को भी गिरफ्तार किया है। एक सॉल्‍वर पकड़े गए शिक्षामित्र की जगह परीक्षा दे रहा था, जबकि दूसरा सॉल्‍वर एक अन्‍य की जगह परीक्षा में बैठा था। एसटीएफ दूसरे अभ्‍यर्थी की तलाश कर रही है। एसटीएफ ने आरोपितों के पास से 66 हजार रुपए नकद के साथ ही फर्जी आधार और वोटर कार्ड के साथ ही अन्‍य वस्‍तुएं बरामद की है।

इनकी हुई गिरफ्तारी-
  • नागेंद्र सिंह निवासी गांजा थाना पिपरी जनपद कौशांबी। ( सॉल्‍वर गैंग का सरगना),
  • राजेश कुमार यादव निवासी कजंसराय गुलामी थाना पट्टी, प्रतापगढ। (सॉल्‍वर),
  • मनोहर कुमार शाह निवासी जीरोमाइल थाना नेवादा, जिला आरा (बिहार), (सॉल्‍वर),
  • सुरेश कुमार यादव निवासी अतरौरा थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़। (शिक्षामित्र)
आरोपितों के पास से ये सामान व कैश हुआ बरामद-

1-  पांच आधार कार्ड (दो फर्जी तीन सही)

2-  तीन मोबाइल फोन,

3-  छह प्रवेश पत्र,

4-  दो एटीएम कार्ड,

5-  एक पैन कार्ड,

6- एक ड्राइविंग लाइसेंस,

7-  दो वोटर कार्ड (फर्जी)

8-  66 हजार तीन सौ रुपए नकद

9- इंडिगो कार (सीएस यूपी 70 ईटी 1854)

10- बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्‍लैंक चेक, (एक)।

एसटीएफ की टीम के अनुसार आज परीक्षा के दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि आज प्रयागराज में किसी विद्यालय में सॉल्‍वर द्वारा परीक्षा दी जा रही है। एसटीएफ ने अपने स्‍तर से छानबीन की तो पता चला कि सॉल्‍वर गैंग का सरगना नागेंद्र सिंह व उसका साथी विनोद वर्मा प्रयागराज के सहारा पब्लिक गर्ल्‍स इंटर कॉलेज करेली और सरोज विद्या शंकर इंटर कालेज झूंसी में सॉल्‍वरों के जरिए परीक्षा दिलवा रहा है। एसटीएफ की टीम ने तेजी दिखाते हुए पहलवान तिराहे करेली से नागेंद्र को धर दबोचा, हालांकि उसका साथी विनोद वर्मा फरार है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

एसटीएफ ने नागेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज में राजेश कुमार यादव शिक्षामित्र सुरेश कुमार यादव की जगह परीक्षा दे रहा है, एसटीएफ की टीम ने तत्‍काल मौके पर पहुंचते हुए राजेश को परीक्षा देते हुए धर दबोचा, जबकि कॉलेज के गेट पर उसे सुरेश भी मिल गया।

इसके अलावा नागेंद्र की निशानदेही पर सहारा गर्ल्‍स पब्लिक इंटर कॉलेज से सॉल्‍वर मनोहर को भी परीक्षा देते हुए एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, वो मेजा थाना क्षेत्र के डोहरिया गांव निवासी संतोष सिंह के स्‍थान पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ की टीम संतोष की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: सरगना सिपाही व युवती समेत सॉल्‍वर गैंग के सात सदस्‍य व दो अभ्‍यर्थियों को STF ने दबोचा, जानें पूरा मामला

वहीं नागेंद्र ने पूछताछ के बारे में एसटीएफ को बताया कि वो परीक्षा पास कराने के बदले ढाई से तीन लाख रुपए लेता है। बदले में सॉल्‍वरों को 50 हजार रुपए परीक्षा देने के बदले देता था। वहीं पकड़े गए शिक्षामित्र ने एसटीएफ को बताया कि उसने पास होने के एवज में एक लाख रुपए एडवांस के रूप में नागेंद्र को दिए थे। बाकी के पैसे बाद में दिए जाने थे।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में पहुंचे आप सांसद ने पूछा, जल्लीकट्टू के लिए बदल सकता है कानून तो शिक्षामित्रों के लिए क्‍यों नहीं

एसटीएफ ने आरोपितों के खिलाफ करेली और झूंसी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। सभी आरोपितों को थाने की पुलिस सोमवार को न्‍यायालय में पेश करेगी।

गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका-

एसपी एसटीएफ सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीओ एसटीएफ पीके मिश्रा, सीओ एसटीएफ नावेंदु कुमार, इंस्‍पेक्‍टर केशव चंद्र राय व अतुल कुमार सिंह व अन्‍य।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दी शिक्षामित्र ने जान, सुसाइड नोट में शिक्षा विभाग को बताया मौत का जिम्‍मेदार, अधिकारियों पर लगाए संगीन आरोप